Kangra News: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृंखला (Dhauladhar Mountain Range) और चंबा के इंद्रहार पास और थमसर ग्लेशियरों में मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई है।
इसके साथ ही अब हल्की ठंडक ने भी दस्तक दे दी है। धर्मशाला (Dharmashala) सहित कुफरी व अन्य स्थानों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है।
धर्मशाला में 38.4 मिलीमीटर, कुफरी में 12 मिलीमीटर वर्षा (Rain In Himachal) दर्ज की गई है। राजधानी शिमला (Shimla Weather) सहित कई सथानों पर धूप खिली रही। कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे। ऐसे में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
अधिकतम तापमान में गिरावट
प्रदेश में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 10.8 डिग्री और केलांग में 5.6 डिग्री की आई है। न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट मंडी व भुंतर में 4.7 डिग्री व चंबा और कांगड़ा में 4.6 डिग्री की दर्ज की गई है।
आंधी-बिजली का यलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के पांच जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर को छोड़ बाकी सात जिलों के लिए आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।