6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

करोड़ों की बोली लगाने वाले तीनों व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

Shimla News: जिला शिमला के कोटखाई उपमंडल में दोपहिया वाहन के फैंसी नंबर एचपी-99-9999 के लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाने वाले तीनों फर्जी बोलीदाताओं पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जिन लोगों ने फर्जी बोलियां लगाई हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को इस बारे में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद पोर्टल को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने माना की सिस्टम में भी खामियां हैं जिससे इस तरह का फर्जीवाड़ा बोलीदाता कर गए. उन्होंने कहा कि इस तरह की बोलियां लगाने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करवाने का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह से सिस्टम का मजाक न उड़ाए. उन्होंने कहा कि फर्जी बोलियां लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकारी सिस्टम से किसी को खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

तीन लोगों ने 1 करोड़ से अधिक की लगाई थी बोली- कोटखाई के लिए गाड़ियों की नई सीरीज एचपी-99 जारी की गई थी. इसके तहत फैंसी नंबर एचपी-99-9999 जारी किया गया था, इसके लिए लिए देसराज, संजीव व धर्मवीर ने 1 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाई थी. देसराज ने 1 करोड़ 12 लाख, संजीव ने 1 करोड़ 11 हजार व धर्मवीर ने 1 करोड़ 5 हजार रुपए का दांव लगाया था.

इसके लिए 16 फरवरी को बोली लगाई गई थी और 20 फरवरी को इसकी जमा कराना थी, लेकिन पहले नंबर बोली लगाने वाला देसराज सामने नहीं आया. देसराज के बोली के पैसे जमा न करवाने पर अगला मौका संजीव को दिया गया, वह भी सामने नहीं आया. इसके बाद तीसरे नंबर पर धर्मवीर ने भी पैसे जमा नहीं किए.

देशभर में चर्चित हुआ था यह नंबर- शिमला के उपमंडल कोटखाई के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन फैंसी नंबर के लिए फैंसी नंबर एचपी-99-9999 की बोली देशभर में चर्चित हो गई थी. अचानक से ये मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया, जब एक बोलीदाता ने 1 करोड़ रुपए से अधिक का दाम लगा दिया. जिस समय करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई तभी ये आशंका पैदा हो गई थी कि बोलीदाता फर्जी हैं. यह आशंका सही साबित हुई है. इस तरह अब इस फर्जीवाड़े को लेकर सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!