11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, पढ़ी रामधारी सिंह दिनकर की यह कविता

Jharkhand Budget 2023: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.

इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की जमकर तारीफ की. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को युवा, संयमी एवं दूरदर्शी बताया. श्री उरांव ने कहा कि कोरोना जैसे विषम हालात में भी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के शब्दों को साकार कर दिखाया है. इस क्रम में उन्होंने सदन में रामधारी सिंह दिनकर की कविता विघ्नों को गले लगाते हैं…पढ़ी.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पढ़ी ये कविता

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस कविता के जरिए सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए उन्हें दूरदर्शी बताया.

विघ्नों को गले लगाते हैं,
कांटों में राह बनाते हैं।
है कौन विघ्न ऐसा जग में,
टिक सके वीर नर के मग में
खम ठोंक ठेलता है जब नर,
पर्वत के जाते पांव उखड़
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।

कोरोना काल में भी पटरी पर रही अर्थव्यवस्था

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सीएम हेमंत सोरेन को युवा, संयमी, दृढ़ और दूरदर्शी मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने कोराना के दो वर्षों के अत्यन्त विषम हालात में भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखा. इसके साथ ही विकास के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने कुशल नेतृत्व और अथक प्रयास से सफलता पायी.

आम लोगों के लिए शुरू की गयी हैं ये योजनाएं

सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि में लगभग तीन गुना वृद्धि, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, धोती साड़ी लुंगी योजना सहित कई योजनाएं गठबंधन की सरकार ने शुरू की है, जो सीधे जनता की आकांक्षाओं, उम्मीदों और उनके उत्थान से जुड़ी हुई हैं.

Latest news
Related news