26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमन्यूजसिरमौर में ट्रक में लगी भीषण आग, पूरा ट्रक जलकर हुआ राख,...

सिरमौर में ट्रक में लगी भीषण आग, पूरा ट्रक जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

Click to Open

Published on:

Click to Open

Sirmaur News: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नैशनल हाईवे-07 पर गुरुवार सुबह सरिए से लदे एक ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रक जल चुका था। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हादसा हाईवे पर कटासन से समीप उत्तमवाला में पेश आया। जानकारी के अनुसार जय भारत सरिया उद्योग का ट्रक (एचपी 71ए-3378) में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सत्येंद्र ठाकुर सरिए से लदे ट्रक को लेकर चढ़ाई चढ़ रहा था। इसी बीच अचानक पिछले टायर के नजदीक से वायरिंग के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में आग भड़क गई। चालक ने ट्रक में रखे फायर इक्विपमैंट्स से तेजी से भड़क रही आग पर छिड़काव किया, लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। चालक ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग नाहन और पांवटा साहिब दोनों जगह दी। कुछ ही देर बाद फायर टैंडर दोनों जगह से पहुंच गए थे लेकिन तब तक पूरा ट्रक माल सहित जलकर राख हो चुका था। 

Click to Open

गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी के बाद जय भारत सरिया उद्योग की प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय यह ट्रक जल रहा था, उस दौरान इसमें से बड़ी ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। उधर, अग्निशमन केंद्र नाहन के प्रभारी राम कुमार ने बताया कि घटना में ट्रक और सरिए के कारण करीब 25 लाख का नुक्सान हुआ है।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories