26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

डोडरा क्वार में सरकारी कार्डिंग प्लांट भवन में लगी भीषण आग, करोड़ों की मशीनरी जल एक हुई राख

Click to Open

Published on:

Click to Open

Shimla News: रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की तहसील डोडरा क्वार में सुबह करीब 9:30 बजे आग लगने की घटना सामने आई है. डोडरा-क्वार के गांव बुकशैर (क्वार) में सरकारी कार्डिंग प्लांट के भवन में आग लग गई. इस भवन में ऊन की पिंझाई व बुनाई का काम होता था. आग लगने से कमरों में रखे ऊन से बने कपड़े और करोड़ों की मशीनरी भी जलकर राख हो गया.

इस आगजनी से करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस भवन में 4 कमरे और एक हॉल बना हुआ था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं. सुबह पहले भवन से धुंआ उठा, जो देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि पूरे भवन में फैल गयी. गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिस की, लेकिन तेज हवा के कारण आग फैल गई. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन समय पर नहीं पहुंच पाया.

Click to Open

गौरतलब है कि शिमला शहर में भी बीते सप्ताह आगजनी की बड़ी घटना सामने आई थी. जिसमें एक लकड़ बाजार में बेकरी की दुकान में आग लग गई थी. जबकि आईजीएसमी में न्यू ओपीडी भवन के टॉप फ्लोर में बने कैंटीन में भी आग लगी थी, जिससे 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.

अग्निशमन विभाग आग लगने के 2 मुख्य कारण बता रहा है. एक एलपीजी जबकि दूसरा शॉर्ट सर्किट जिसकी वजह से आग लगती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी संजीव गांधी ने कहा पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open