35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

कोटखाई में पिकअप और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर, दो युवकों को मौत

- विज्ञापन -

Shimla News: शिमला जिले के कोटखाई के अंतर्गत कोकूनाला में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि रविवार रात करीब 11:00 बजे पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 64बी-2408 कोकूनाला से कोटखाई की ओर जा रही थी।

इसी दौरान कोकूनाला पेट्रोल पंप के पास कोटखाई की ओर से आ रही बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई।

- विज्ञापन -

हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पिकअप चालक प्रदीप ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार कि लिए कोटखाई अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रमेश ठाकुर(29) व संजय शर्मा(30) गांव बोकानीकलां, तहसील कताही, जिला मोतीहारी बिहार के रुप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार