शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

फेस्टिव सीजन: टाटा मोटर्स को दिवाली पर 25,000 कारों की डिलीवरी की उम्मीद, जानें किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट

Share

Auto News: टाटा मोटर्स को फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 के चलते उत्कृष्ट बिक्री प्राप्त हुई है। कंपनी ने सितंबर में पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में अपनी बिक्री गति बनाए रखी। धनतेरस से दिवाली के तीन दिनों के दौरान कंपनी को 25,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की उम्मीद है। कंपनी ने दिवाली तक के लिए विशेष छूट की घोषणा भी की है।

कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने बताया कि इस साल डिलीवरी क्षेत्रीय मुहूर्तों के अनुसार हो रही है। मांग स्थिर बनी हुई है और जीएसटी 2.0 ने इसे बढ़ाने की उम्मीत जगाई है। टियर-2 और टियर-3 शहरों में फेस्टिव सीजन में कार खरीदारी एक पारंपरिक चलन है। कई डीलर इस ऑफर को अक्टूबर तक जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  महिंद्रा XUV 5XO: टाटा सिएरा को टक्कर देगी नई SUV, जानें सभी डिटेल्स

टाटा कारों पर उपलब्ध छूट

टाटा मोटर्स ने अपनी सभी लोकप्रिय कारों पर विशेष फेस्टिव ऑफर लॉन्च किए हैं। टियागो पर कुल 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। टिगोर पर 30,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है जिसमें 15,000 रुपये का कैश और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।

पंच कार पर 20,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इस ऑफर में 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। नेक्सन पर कुल 25,000 रुपये की छूट उपलब्ध है जिसमें 10,000 रुपये का कैश और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है।

प्रीमियम मॉडल्स पर भारी छूट

टाटा के प्रीमियम वाहनों पर भी उल्लेखनीय छूट दी जा रही है। हैरियर के फियरलेस एक्स वैरिएंट पर कुल 50,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सफारी के अकम्पलिश्ड एक्स वैरिएंट पर भी 50,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  हुंडई न्यूज़: कंपनी ने वेबसाइट से हटाया टुक्सन SUV, बंद होने की उठ रही अटकलें; जानें पूरा मामला

हालांकि कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज फेसलिफ्ट पर कोई छूट नहीं दी है। खरीदारों के लिए सलाह है कि वे दिवाली से पहले ही कार खरीद लें ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके। कंपनी की बिक्री में टियर-2 और टियर-3 शहरों से विशेष योगदान रहा है। फेस्टिव सीजन में कार खरीदारी के लिए ग्राहकों का उत्साह देखा जा रहा है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News