Hamirpur News: गृह कलह के चलते युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिवांर थानाक्षेत्र के विभूनी गांव निवासी सुघरवीर वर्मा ने बताया कि पुत्र पंकज(22) रोजाना सुबह जल्दी जाग जाता था, लेकिन गुरुवार को जब उसके दरवाजे साढ़े नौ बजे तक नहीं खुले तो उसके कमरै का दरवाजा खटखटाया।
जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो खिड़की से देखा तो पंकज का फंदे से लटक रहा था। पंकज सूरत स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। करीब चार माह से वह गांव में ही रह रहा था। पंकज अपनी पढ़ाई महोबा में अपनी बुआ के घर रहकर की थी।
वहीं उसको एक युवती प्रेम हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दोनों के कोई संतान नहीं हुई थी। परिजन भी शादी का विरोध करते थे। जिसके चलते आए दिन घर में कलह होती थी।
पत्नी भी कुछ महीनों से अपने मायके में ही है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।