6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

बाप के दोस्त ने ही किया मासूम बच्ची के साथ किया डिजिटल रेप

Delhi News: दिल्ली से सटे नोएडा में थाना कासना पुलिस ने मासूम बच्ची से डिजिटल रेप करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मासूम के पड़ोस में ही रहता है और पीडि़ता के पिता का दोस्त है।

पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कासना कस्बे में किराए के मकान पर रह रहा है। व्यक्ति के पड़ोस में ही हाथरस का रहने वाला दीपक कुमार भी पिछले कई सालों से उसके साथ रह रहा है। व्यक्ति उसकी पत्नी व दीपक तीनों साइट 5 स्थित एसके फेब्रिकेशन में एक साथ काम करते हैं। शुक्रवार को व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जब कंपनी से लौटा तो उसे घर पर अपनी आठ वर्षीय बच्ची नहीं मिली।

व्यक्ति ने अपने छह वर्ष के बेटे से जब बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह पड़ोस में दीपक अंकल के घर गई हुई है। व्यक्ति की पत्नी जब दीपक के कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर दीपक ने दरवाजा खोला तो अंदर बच्ची बदहवास हालत में दिखाई दी। मां को देखते ही बच्ची उससे लिपट कर रोने लगी।

बच्ची की हालत को देखते उसकी मां को संदेह हुआ तो उसने बच्ची से पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी हाथरस के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!