7.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

पिता ने 17 लाख खर्च कर करवाई बेटी की शादी, ससुरालियों ने जहर देकर ले ली बेटी की जान

Uttar Pradesh News: आगरा से दो अलग-अलग ऐसी दिल दहला देनी वाली घटनाएं सामने आई है जिसने मानवता को तो शर्मसार किया ही है, साथ ही रिश्तों का भी क़त्ल कर दिया है। जहां एक घटना में दहेज के लिए नवविवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर ससुरालियों ने मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना में नशे का आदी हो चुके एक कलयुगी बेटे ने रुपए और जेवरात के लिए सिलबट्टे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी।

दहेज के लिए नवविवाहिता को जहरीला पदार्थ देने का आरोप

दरअसल, पहला मामला आगरा थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला रेवती का है। विवाहिता की मौत बीते 2 दिन पहले हुई थी। जानकारी के मुताबिक बीते 9 फरवरी 2023 को नगला पदमा की रहने वाली उर्वशी की शादी अविनाश पुत्र शिव सिंह निवासी नगला रेवती के साथ हुई थी।मृतक उर्वशी के पिता का कहना है कि दहेज लोभियों ने उनकी बेटी को दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला।

उर्वशी के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी को दान दहेज दिया था। शादी में करीब ₹17 लाख खर्च किए और हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई थी। लेकिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराली जनों ने उर्वशी को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना मलपुरा पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननंद, देवर के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नशेड़ी बेटे ने पैसों की खातिर माँ को उतारा मौत के घाट

वहीं दूसरी घटना में आगरा के जगनेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नशे का आदी हो चुके एक कलयुगी बेटे ने रुपए और जेवरात के लिए सिलबट्टे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के कुछ देर बाद ही उसे पछतावा भी हुआ और उसने मां से माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसे पिता, बहन को भेज दिया। वीडियो में उसने कुछ और लोगों के नाम भी लिए हैं। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।

परिजन सामान खरीदने के लिए आए थे आगरा शहर

जानकारी अनुसार सुभाष बिंदल की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। सुभाष का एक बेटा शिवम और बेटी शिवानी है। शिवानी की शादी भरतपुर, राजस्थान में की है। सुभाष ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए आगरा शहर आए थे। घर पर उनकी पत्नी सुनीता (46 वर्ष) और बेटा शिवम रह गया था। जब उनके पास वीडियो आया तो वे दंग रह गए। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को फोन मिलाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने पड़ोसी को बात कराने के लिए फोन किया। पड़ोसी सुभाष के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा था।

शिवानी ने जब वीडियो देखा तो वह सन्न रह गई। उसने अपने रिश्तेदार और पिता को फोन किए। वीडियो में वह घटना करने के बाद अपनी मां से माफी मांग रहा था। उसने इस वारदात में चार अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि बेटे ने मां की किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी शिवम और अन्य की लोगो की तलाश में जुटी है।

Latest news
Related news