Himachal News: हिमाचल प्रदेश की एक बेटी ने कमाल कर दिया है। मंडी जिले की 21 वर्षीय श्रेजल गुलेरिया भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। उनके पिता सेना में रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। अब बेटी आसमान का सीना चीरकर दुश्मनों के दांत खट्टे करेगी। श्रेजल ने अखिल भारतीय स्तर पर 12वीं रैंक हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि वाली Hindi News ने पूरे प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
युवाओं के लिए बनीं मिसाल
श्रेजल मंडी की बल्ह घाटी के पैड़ी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में एएफसीएटी (AFCAT) जैसी कठिन परीक्षा पास की है। 21 साल की उम्र में अफसर बनकर उन्होंने युवाओं को नई राह दिखाई है। वे अब डिफेंस में करियर बनाने वालों के लिए रोल मॉडल बन गई हैं। श्रेजल ने अपनी एमएससी (गणित) की पढ़ाई के दौरान ही यह लक्ष्य हासिल किया।
नवोदय से डीयू तक का सफर
श्रेजल पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी (गणित ऑनर्स) की डिग्री ली। पढ़ाई के प्रति उनकी लगन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनकी सफलता की यह Hindi News सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
विरासत में मिली देशसेवा
श्रेजल को अनुशासन और देशप्रेम विरासत में मिला है। उनके पिता होशियार सिंह भारतीय सेना में सूबेदार हैं। वहीं, उनकी माता बनीता कुमारी हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत हैं। माता-पिता ने बेटी को हमेशा आत्मनिर्भर बनने का पाठ पढ़ाया। श्रेजल 27 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए एयरफोर्स एकेडमी रवाना हो चुकी हैं। वहां एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद वे देशसेवा में जुट जाएंगी। उनके गांव में जश्न का माहौल है।
