Uttar Pradesh News: बदायूं में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांधी ग्राउंड के निकट की एक महिला ने जेठ और ससुर पर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि मारपीट किए जाने से उसका गर्भपात भी हो गया।
मुहल्ला लोची नगला चंदोखर गौटिया निवासी की बेटी की शादी विशेष साहू के साथ साल भर पहले हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुर और जेठ उस पर बुरी नियत रखते थे। उसके पति की गैरमौजूदगी में आए दिन दोनों लोग उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। सास और जेठानी दहेज न लाने की बात पर तंज कस कर मारपीट करती थीं।
जेठ ने दबोच कर की अश्लील हरकत
नौ अगस्त को जेठ ने उसे दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर ससुर ने भी उसको धक्का दे दिया। इसके बाद पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दो माह का गर्भपात भी हो गया।
पुलिस ने शुरु की जांच
महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति विशेष साहू, ससुर राजेंद्र साहू, सास नीरज, जेठ वैभव साहू, जेठानी इंद्रा उर्फ मेघा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।