26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

ससुर और जेठ ने महिला के साथ की अश्लील हरकतें, विरोध करने पर पीटा; हुआ गर्भपात

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh News: बदायूं में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांधी ग्राउंड के निकट की एक महिला ने जेठ और ससुर पर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि मारपीट किए जाने से उसका गर्भपात भी हो गया।

मुहल्ला लोची नगला चंदोखर गौटिया निवासी की बेटी की शादी विशेष साहू के साथ साल भर पहले हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुर और जेठ उस पर बुरी नियत रखते थे। उसके पति की गैरमौजूदगी में आए दिन दोनों लोग उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। सास और जेठानी दहेज न लाने की बात पर तंज कस कर मारपीट करती थीं।

- विज्ञापन -

जेठ ने दबोच कर की अश्लील हरकत

नौ अगस्त को जेठ ने उसे दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर ससुर ने भी उसको धक्का दे दिया। इसके बाद पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दो माह का गर्भपात भी हो गया।

पुलिस ने शुरु की जांच

महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति विशेष साहू, ससुर राजेंद्र साहू, सास नीरज, जेठ वैभव साहू, जेठानी इंद्रा उर्फ मेघा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार