Rajasthan News: राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईपीएस बनकर घूम रहा था. यह युवक थाने में अपनी झूठी हनक दिखा रहा था. वह काली स्कॉर्पियो लेकर थाने पहुंचा और खुद को बड़ा अधिकारी बताया. उसने रात रुकने के लिए वीआईपी कमरे की डिमांड कर दी. पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी सच्चाई सामने आ गई.
स्कॉर्पियो से उतरते ही जमाया रौब
भिवाड़ी थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एक युवक थाने आया. वह काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार था. गाड़ी पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था. गेट पर खड़े संतरी से उसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया. उसने दावा किया कि वह एसपीजी (SPG) में एआईजी रैंक का अधिकारी है. युवक ने कहा कि वह एक स्पेशल मिशन पर निकला है.
आईडी कार्ड मांगते ही उड़ गए होश
युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे केबिन में बैठाया. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. जांच में पता चला कि इस नाम का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है. पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र मांगा तो वह घबरा गया. उसने एक फर्जी आईपीएस कार्ड दिखाया. जांच में वह पूरी तरह नकली पाया गया. आरोपी की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से यूपी के बागपत का रहने वाला है और अभी दिल्ली में रहता है.
प्रोटोकॉल की थी पूरी जानकारी
जांच में सामने आया कि आरोपी काफी शातिर है. उसे आईपीएस अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी थी. उसे सुरक्षा प्रोटोकॉल भी पता थे. इसी का फायदा उठाकर उसने फर्जी कार्ड बनवाया था. वह पहले भी कई जगहों पर अधिकारी बनकर वीआईपी सुविधाएं ले चुका है. पुलिस ने उसकी गाड़ी और फर्जी आईडी जब्त कर ली है. उसके खिलाफ सरकारी पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है.

