Fine on Facebook: फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर से मुश्किल में फंस गई है। दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया साइट मेटा पर 1.3 अरब डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगा है।
ये जुर्माना यूरोपीय यूनियन ने लगाया है। ईयू ने यह कार्रवाई गोपनीयता से जुड़े एक मामले को लेकर की है।
फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स के डाटा को अमेरिका में भेजने के लिए लगाया गया है। ईयू ने अमेरिका में यूजर्स के डेटा की शिपिंग रोकने के लिए मेटा को एक डेडलाइन दी थी, लेकिन कंपनी यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन को सुरक्षा देने में नाकाम रही।
सोशल मीडिया मंचों फेसबुक एवं व्हाट्सऐप का परिचालन करने वाली कंपनी मेटा पर यूरोपीय संघ ने उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी अमेरिका भेजने पर सोमवार को रोक लगाने के साथ 1.3 अरब डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया। करीब पांच साल पहले यूरोपीय संघ में निजता उल्लंघन से संबंधित सख्त कानून लागू होने के बाद लगाया गया यह सबसे बड़ा जुर्माना है। इसके पहले यूरोपीय संघ ने वर्ष 2021 में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 74.6 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया था।