नई दिल्ली, हर दिन हर बार उर्फी कुछ ऐसा पहनती है जिसे देख उनके फैंस और प्रशंसक चौक जाते हैं. उर्फी जावेद मानों अब अपने इस फैशन सेंस को लेकर ही मशहूर हो गई हो. अब अभिनेत्री के फैशन और बोल्डनेस को लेकर काफी चर्चा भी होने लगी है. एक बार फिर उर्फी ने ऐसी ही ड्रेस पहनी है जिसे लेकर उनके ट्रोल्स ने उन्हें घेर लिया है.
बोल्ड अंदाज़ चर्चा में

उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है. जहां उर्फी के फैंस और आलोचक दोनों ही उनपर नज़र जमाए बैठे रहते हैं. आये दिन अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन ट्रोल भी होती रहती हैं. इसकी एक बड़ी वजह है उनका पहनावा. उर्फी हर एक ड्रेस बोल्ड और अपने अंदाज़ में पहनती हैं. कई लोगों को उनका ये ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है तो कई लोग इसे लेकर उनकी खूब आलोचना भी करते हैं. ऐसी ही स्थिति एक बार फिर बन गई है जब उर्फी की एक और ड्रेस सामने आई.
उर्फी ने इस बार क्या पहना?

इन दिनों उर्फी जावेद को फिर मुंबई के बांद्रा में टहलते हुए देखा गया. जहां उर्फी ने एक बार फिर हटकर ड्रेस पहनी थी. दरअसल खुद के कपड़े डिज़ाइन करने वाली उर्फी ने इस बार क्यूट पिंक ड्रेस में नजर आईं. स्ट्रिंग्स स्ट्रैप वाली इस ड्रेस का फ्रंट कट आउट था. और तो और यह ड्रेस पूरी तरह से बैकलेस थी. इस छोटी और क्यूट ड्रेस के साथ उर्फी ने लाइट ब्राउन कलर की हाई हील्स पहनी थीं.
क्या बोले ट्रोल्स?

उर्फी जावेद के इस लुक को देखते ही सोशल मीडिया ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए. जहां ट्रोलर्स ने अभिनेत्री को अपने कमेंट्स से घेरना शुरू कर दिया. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘वो दिन दूर नही जब ये नग्न अवस्था मे पोज देगी.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘इनको कपड़े की कमी है. क्या किया जाए इनका जो इसको रोज देखना ना पड़े.’ एक और ट्रोल ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘बेचारी कितना रिवील करती है, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं मिलती। सोशल मीडिया उर्फी के लिए इसी तरह के कई कमेंट्स से भर गया है.