रविवार, जनवरी 18, 2026
9.3 C
London

Elon Musk vs Ryanair: ‘क्या मैं पूरी एयरलाइन खरीद लूं?’, मस्क की इस धमकी से इंटरनेट पर मचा बवाल!

Business News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का गुस्सा सातवें आसमान पर है. एक एयरलाइन कंपनी के सीईओ ने मस्क का मजाक क्या उड़ाया, मस्क ने पूरी एयरलाइन खरीदने की ही बात कह दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर रयान एयर (Ryanair) के सीईओ और एलन मस्क के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे गर्म विषय बन गया है.

वाई-फाई के ताने पर भड़के मस्क

शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं थोड़ी बाधित थीं. इसी मौके का फायदा उठाते हुए रयान एयर के सीईओ माइकल ओ’लेरी ने मस्क पर तंज कसा. उन्होंने मस्क को टैग करते हुए पूछा, “एलन मस्क, क्या आपको वाई-फाई की जरूरत है?” यह बात मस्क को बुरी लग गई. उन्होंने तुरंत करारा जवाब दिया. मस्क ने लिखा, “क्या मुझे रयान एयर को खरीद लेना चाहिए और रयान नाम के किसी व्यक्ति को ही उसका बॉस बना देना चाहिए?”

यह भी पढ़ें:  China Spy Plan: लंदन के नीचे चीन ने बिछाया 208 गुप्त कमरों का जाल! अमेरिका तक में मचा हड़कंप

यूजर्स ने ली मजे की चुटकी

मस्क का यह जवाब इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. यूजर्स ने मजे लेते हुए मस्क को एयरलाइन खरीदने की सलाह दे डाली. वहीं, एक यूजर ने मजाक में लिखा कि रयान एयर को खरीदते समय सावधानी बरतें. वे आपको पहले कम कीमत का ऑफर देंगे, लेकिन बाद में ढेर सारी शर्तें और एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ देंगे. यह कमेंट रयान एयर की टिकट बुकिंग पॉलिसी पर एक कटाक्ष था.

बुधवार को शुरू हुई थी असल लड़ाई

इन दोनों दिग्गजों के बीच विवाद की असली वजह कुछ और है. यह झगड़ा बीते बुधवार को शुरू हुआ था. ओ’लेरी ने अपनी एयरलाइन के 600 से ज्यादा विमानों में मस्क की कंपनी ‘स्टारलिंक’ का इंटरनेट डिवाइस लगाने से साफ मना कर दिया था. ओ’लेरी ने तर्क दिया कि एंटीना लगाने से विमान का वजन बढ़ेगा और हवा का दबाव (Drag) बनेगा. इससे ईंधन की खपत बढ़ेगी और कंपनी को सालाना 2.5 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:  Dividend, Bonus, Stock Split: 1-5 सितंबर तक 97 कंपनियों के रिकॉर्ड डेट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

मस्क ने सीईओ को कहा था ‘मूर्ख’

ओ’लेरी के बयान पर मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने रयान एयर के सीईओ को ‘अव्वल दर्जे का मूर्ख’ तक कह दिया था. मस्क का कहना है कि ओ’लेरी को तकनीक की सही जानकारी नहीं है. मस्क ने तर्क दिया कि हवाई सफर में इंटरनेट अब विलासिता नहीं, बल्कि यात्रियों की जरूरत बन गया है. अगर रयान एयर ने यह सुविधा नहीं दी, तो यात्री दूसरी एयरलाइंस की तरफ चले जाएंगे और कंपनी पिछड़ जाएगी.

Hot this week

Nagpur: अर्थी सज चुकी थी, रो रहे थे रिश्तेदार… तभी 103 साल की दादी ने हिला दी अंगुली

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक चमत्कारिक घटना...

Related News

Popular Categories