27.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

एलन मस्क X (Twitter) पर ला रहे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर

- विज्ञापन -

X Video and Audio Features: लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स को जल्द ही वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर भी मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में ही कॉलिंग का फायदा भी यूजर्स को दिया जाएगा।

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा है, तब से इसमें ढेरों बदलाव किए गए हैं। इसका नाम और पहचान बदल चुकी है और अब यह प्लेटफॉर्म X बन चुका है। मस्क ने घोषणा की है कि जल्द ही इसके यूजर्स को बिना फोन नंबर के एकदूसरे को कॉल करने का विकल्प मिलेगा। यह कॉलिंग फीचर यूजर्स को iOS, Android, Mac और Widnows सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिया जाएगा। 

- विज्ञापन -

एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर भी शामिल किया जा रहा है। यानी कि यूजर्स को एकदूसरे से जुड़ने के लिए उनके फोन नंबर नहीं सेव करने पड़ेंगे और केवल यूजरनेम के जरिए उनसे कॉल पर भी जुड़ा जा सकेगा। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप्स में पहले ही यह फीचर मिल रहा है और यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक या वॉट्सऐप पर ऑडियो-वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। 

X CEO ने भी दी थी इस फीचर की जानकारी

महीने की शुरुआत में X CEO लिंडा याकारिनो की ओर से भी CNBC को दिए इंटरव्यू में कन्फर्म किया गया था कि जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में कॉलिंग का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। X में डिजाइनर एंड्रिया कॉन्वे की ओर से नए वीडियो कॉलिंग ऑप्शन की कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं। नए विकल्प को X के DM मेन्यू का हिस्सा बनाया गया है और यह काफी हद तक इंस्टाग्राम फीचर से मिलता-जुलता है। 

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार