मंडी न्यूज: सरकार के आदेशों के बाद धर्मपुर में तीन स्टोन क्रशर की बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिए दी है। इनमें भाजपा नेता के क्रशर सहित दो और क्रशर शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने अब निर्णय लिया है कि ब्यास नदी के किनारे व ब्यास नदी में मिलने वाली सहायक नदियों व नालों में जितने भी स्टोन क्रशर लगे हैं, उन्हें तुंरत प्रभाव से बंद कर दिया जाए।
सरकार ने बिजली विभाग को तुंरत बिजली काटने के आदेश जारी किए हैं। मंडी जिला में ही भी स्टोन क्रशर की बिजली काटने के आदेश सरकार ने दिए हैं।
उसी के तहत धर्मपुर के तीन स्टोन क्रशरों की बिजली विभाग ने बिजली काट दी है। क्षेत्र में अब जितने भी विकास के कार्य चले हैं, उनमें सरकार के इस कदम विराम लग जाएगा। चाहे व सरकारी हो या फि र निजी, सभी प्रकार के निर्माण कार्य प्रभावित होंगे। जब इस बारे में विद्युत मंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता धर्मपुर ई. हंसराज ठाकुर व सहायक अभियंता संधोल इ. कमलजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार तीन स्टोन क्रशर की बिजली काट दी गई है और आगे जैसे आदेश सरकार के आएंगे उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।