26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

धर्मपुर में भाजपा नेता के स्टोन क्रशर समेत तीन की बिजली काटी, जानें क्यों हुई कार्यवाही

- विज्ञापन -

मंडी न्यूज: सरकार के आदेशों के बाद धर्मपुर में तीन स्टोन क्रशर की बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिए दी है। इनमें भाजपा नेता के क्रशर सहित दो और क्रशर शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने अब निर्णय लिया है कि ब्यास नदी के किनारे व ब्यास नदी में मिलने वाली सहायक नदियों व नालों में जितने भी स्टोन क्रशर लगे हैं, उन्हें तुंरत प्रभाव से बंद कर दिया जाए।

सरकार ने बिजली विभाग को तुंरत बिजली काटने के आदेश जारी किए हैं। मंडी जिला में ही भी स्टोन क्रशर की बिजली काटने के आदेश सरकार ने दिए हैं।

- विज्ञापन -

उसी के तहत धर्मपुर के तीन स्टोन क्रशरों की बिजली विभाग ने बिजली काट दी है। क्षेत्र में अब जितने भी विकास के कार्य चले हैं, उनमें सरकार के इस कदम विराम लग जाएगा। चाहे व सरकारी हो या फि र निजी, सभी प्रकार के निर्माण कार्य प्रभावित होंगे। जब इस बारे में विद्युत मंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता धर्मपुर ई. हंसराज ठाकुर व सहायक अभियंता संधोल इ. कमलजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार तीन स्टोन क्रशर की बिजली काट दी गई है और आगे जैसे आदेश सरकार के आएंगे उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार