
जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा में 8 साल से शिफ्ट नहीं हो पाया बिजली बोर्ड का दफ्तर
जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव धंण्डरां यहां पर सरकार द्वारा बनाया गया जेई का दफ्तर लोगों का कहना है कि 8 साल पहले सरकार ने इस बिल्डिंग को बनाया था पर सरकार इस ऑफिस को बनाने के बाद भूल ही गई

लोगों का कहना है कि इस दफ्तर से 1 किलोमीटर दूर किराए की बिल्डिंग में काम कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इस दफ्तर को गांव में इसलिए बनवाया गया था कि लोगों की समस्याएं सरकार सुन सके पर बिजली विभाग रे के कुछ ऑफिसर सरकार से 8 साल से किराया लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं और अगर सरकार द्वारा यह बिल्डिंग बनाई गई थी तो इसे यहां शिफ्ट क्यों नहीं किया गया