रविवार, जनवरी 4, 2026
3.3 C
London

Election 2026: प्रियंका गांधी को मिली अब तक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, क्या भेद पाएंगी हिमंता का किला?

New Delhi News: Congress ने साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। पार्टी ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला फैसला Priyanka Gandhi वाड्रा को लेकर लिया गया है। पार्टी ने उन्हें असम स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह कदम इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार Priyanka Gandhi को स्क्रीनिंग कमेटी की कमान सौंपी गई है। वायनाड सांसद अब असम में पार्टी की चुनावी नैया पार लगाती नजर आएंगी।

अन्य राज्यों में इन्हें मिली कमान

Congress ने असम के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है। पार्टी ने केरल की जिम्मेदारी मधुसूदन मिस्त्री को दी है। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी का जिम्मा वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव संभालेंगे। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के लिए बीके हरिप्रसाद को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि, सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा Priyanka Gandhi को मिले नए टास्क की हो रही है।

यह भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू: भाजपा के पांच पांडव हैं कलयुग के, लड़ रहे झूठ की लड़ाई

असम में हिमंता से होगी टक्कर

Priyanka Gandhi के लिए असम की राह आसान नहीं होगी। वहां पिछले दस साल से बीजेपी सत्ता में है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने वहां बीजेपी की जड़ें बहुत गहरी कर दी हैं। हिमंता कभी Congress का हिस्सा थे, लेकिन अब वे बीजेपी के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उनकी वजह से Congress असम में काफी कमजोर हुई है। ऐसे में प्रियंका को असम भेजकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है।

यह भी पढ़ें:  Israel News: नेतन्याहू के फैसले से पाकिस्तान में मची खलबली, कहा- वेस्ट बैंक में बनेंगे 700 से ज्यादा नए घर

इमरान मसूद भी टीम में शामिल

असम चुनाव के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी में संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। इस कमेटी में Priyanka Gandhi के साथ उनके करीबी इमरान मसूद को भी जगह मिली है। इसके अलावा सप्तगिरी शंकर उलाका और डॉ. सिरिवेला प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। असम में गौरव गोगोई पहले से ही आक्रामक हैं। अब प्रियंका के आने से Congress कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की उम्मीद है।

Hot this week

Related News

Popular Categories