26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बकरियां चरा रही बुजुर्ग महिला को पत्थरों से कुचल कर की हत्या, नोच नोच कर खा गया चेहरे का मांस

Click to Open

Published on:

राजस्थान न्यूज: पाली जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाली हत्या की वारदात हुई है. सरधना इलाके के जंगल में बकरियां चरा रही एक वृद्ध महिला की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, हत्या के आरोपी ने मृतक महिला के मुंह का मांस भी नोच-नोचकर खा लिया.

Click to Open

इस कृत्य के बाद उस युवक का चेहरा खून से लाल हो गया. घटना के बाद भागते युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, हमेशा की तरह सराधना गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला शांति देवी जंगल में बकरियां चराने गई थी. इस दौरान जंगल में युवक ने बड़े पत्थर से हमला कर महिला का सिर फोड़ दिया.

पत्थर से कई बार हमला करने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी युवक मृतक महिला के चेहरे का मांस नोचकर खा गया. इसके बाद आरोपी युवक ने अपनी ही शर्ट उतारकर मृत वृद्धा का चेहरा ढंक दिया.

जंगल में बकरियां चरा रहे लोगों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. यह देख आरोपी भाग निकला. जिसे ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा और सेंदड़ा थाना पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ा और थाने ले आई. पुलिस ने भी माना है कि युवक ने अपने दांतों से महिला के मुंह का मांस नोच लिया था.

पुलिस पड़ताल में युवक की पहचान मुंबई निवासी 24 साल के सुरेंद्र के रूप में हुई है. वह नशे का आदी है. बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को सेंदड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

आखिर वृद्धा की निर्मम तरीके से हत्या क्यों की गई? और मुंबई का युवक जंगल में क्या करने आया था? इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open