शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Education: एचपीयू ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, 12 दिसंबर से शुरू होंगे एग्जाम

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2025 की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। Education विभाग से जुड़े पीजीडीसीए और एमएड जैसे कोर्स की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखा है। एमएससी डाटा साइंस की डेटशीट में थोड़ा बदलाव हुआ है। प्रोबेबिलिटी का पेपर अब 13 दिसंबर को होगा।

प्रदेश में बनाए गए 31 परीक्षा केंद्र

विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 31 केंद्र बनाए हैं। इनमें शिमला, धर्मशाला, सोलन और हमीरपुर जैसे मुख्य शहर शामिल हैं। पीजीडीसीए की परीक्षाएं 20 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विषय शामिल हैं। एमएड की परीक्षाएं भी 13 से 20 दिसंबर के बीच होंगी। ये परीक्षाएं शिमला और धर्मशाला के खनियारा केंद्र में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: IGMC में रैगिंग पर बड़ा एक्शन, 2 सीनियर डॉक्टर सस्पेंड; लगा भारी जुर्माना

पॉलिटेक्निक के एडमिट कार्ड जारी

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पॉलिटेक्निक और डी-फार्मेसी की परीक्षाएं 8 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने 9600 छात्रों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। रेगुलर छात्र अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड ले सकते हैं। पासआउट छात्र अपने डैशबोर्ड से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एमएससी गणित का रिजल्ट रहा बेहतरीन

विश्वविद्यालय ने जून में हुई परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। एमएससी गणित का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है। सीबीसीएस पहले सेमेस्टर में 99.79 फीसदी छात्र पास हुए हैं। फिजिकल Education में भी छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। कॉलेज प्राचार्यों को भी रिजल्ट बताने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुक्खू: हिमाचल के वित्तीय संकट के लिए जयराम ठाकुर हैं जिम्मेदार, जानें हंस राज विवाद के बारे क्या कहा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News