
शिक्षा विभाग ने लिया फैसला जल्द प्रोमोट होंगे 200 स्कूल टीचर
सरकारी स्कूलों में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द इन शिक्षकों की एसीआर तैयार कर प्रोमोट किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अब प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने और शिक्षकों के प्रोमोशन संबधी लटके मामलों पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में काफी समय से प्रोमोशन का इंतजार कर रहे टीजीटी और प्रोमोटी लेक्चरर को मुख्य अध्यापक और लेक्चचर को प्रधानाचार्य बनाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 17 फरवरी तक स्कूलों से शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। यह पहला मौका है, जब साल के शुरू में ही शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पैनल बनाया जा रहा है। फरवरी में पैनल तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग स्कूलों से प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों के खाली पदों के मुताबिक मसौदा तैयार कर इसका प्रस्ताव विभागीय पदोन्नति कमेटी डीपीसी को भेजेगा।