6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

बिहार से लेकर हिमाचल तक ईडी की छापेमारी, निशाने पर शराब माफिया की संपति, जानें कहां कहां चल रही कार्यवाही

ED Raid: बिहार समेत कई अन्य राज्यों में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. इस बार ईडी के रडार पर शराब माफिया सुनील भारद्वाज व फुंसो दोरजी करीमी के ठिकाने हैं. वहीं ईडी ने इनके ही गुर्गे बिहार के वीडियो राय के ठिकाने पर भी छापेमारी की है.

करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार के प्रमाण व कैश बरामद

शराब के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को बिहार के साथ दिल्ली एनसीआर, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक साथ छापा मारा. इसमें इडी ने करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार के प्रमाण के साथ बड़ी मात्रा में नकद बरामद किये हैं. बिहार में यह छापेमारी समस्तीपुर के विभूतिपुर में भी की गयी. यहां पर शराब माफिया वीडियो राय के परिसरों को खंगाला गया.

बड़ी मात्रा में नकद बरामदगी की बात आ रही सामने

इडी सूत्रों के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों से मिली पुख्ता सूचनाओं के बाद शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में चार शराब माफिया, बिहार में एक, हिमाचल प्रदेश में एक जबकि अरुणाचल प्रदेश में दो शराब माफिया के ठिकानों पर धावा बोला. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद बरामदगी की बात भी सामने आ रही है.

बड़े खुलासे की उम्मीद

हालांकि, इडी के अधिकारी इस मामले में फिलहाल मौन हैं. संपर्क करने के बाद भी वे बात करने से इन्कार कर रहे हैं. छापेमारी पूरी होने के बाद निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा शराब के अवैध कारोबार के संबंध में कुछ खुलासा किये जाने की उम्मीद है.

Latest news
Related news
error: Content is protected !!