West Bengal News: पश्चिम बंगाल की राजनीति में आज सुबह बड़ा भूचाल आ गया। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जांच एजेंसी ने मशहूर पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह रेड साल्ट लेक स्थित ऑफिस और घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि ED ने यह सख्त एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में लिया है।
सुबह-सुबह ईडी का एक्शन
ED के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह-सुबह ही इस अभियान को शुरू कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी की टीम ने कोलकाता में करीब 4 से 5 जगहों पर एक साथ धावा बोला। इसमें I-PAC के हेड प्रतीक जैन का घर भी शामिल है। ED की इस अचानक हुई कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर से जुड़ा है गहरा कनेक्शन
गौरतलब है कि I-PAC कंपनी की स्थापना चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले की थी। हालांकि, अब प्रशांत किशोर पूर्ण रूप से सक्रिय राजनीति में आ चुके हैं। साल 2019 के बाद से यह फर्म तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बंगाल सरकार के लिए काम कर रही है। इस एजेंसी ने 2021 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। फिलहाल ED मामले की गहनता से जांच कर रही है।
