शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

भूकंप: गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता के झटके, लोग घरों से बाहर भागे, जानें अब कैसे है हालात

Share

Gujarat News: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रात 9:47 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कच्छ कलेक्टर के अनुसार, कोई नुकसान नहीं हुआ। गांधीनगर के भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने इसकी पुष्टि की।

तीन दिन में तीसरा भूकंप

गांधीनगर के भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने बताया कि भूकंप रात 9:47:59 बजे आया। इसका केंद्र खावड़ा के पास, कच्छ से 20 किलोमीटर दूर था। भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे। पिछले तीन दिनों में कच्छ में यह तीसरा भूकंप है। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। भूकंप ने लोगों में दहशत पैदा की।

यह भी पढ़ें:  सांवलिया सेठ: चित्तौड़गढ़ मंदिर में भक्त ने भगवान को चढ़ाया चांदी का रिवॉल्वर, पुजारी भी हुए हैरान

स्थानीय लोगों में चिंता

कच्छ में बार-बार भूकंप के झटके चिंता का कारण बने हैं। यह क्षेत्र उच्च भूकंपीय जोखिम वाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम तीव्रता के भूकंप यहाँ सामान्य हैं। फिर भी, लगातार झटकों ने लोगों को डरा दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर रख रहा है। कच्छ में 2001 का विनाशकारी भूकंप याद है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। फिलहाल, कोई गंभीर नुकसान की खबर नहीं है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News