शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

भूकंप: जापान में लगे 6.7 तीव्रता के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Share

Japan News: जापान में शुक्रवार को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने उत्तर-पूर्वी हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। प्रशासन अलर्ट पर है।

24 घंटे में पांचवीं बार कांपी धरती

जापान में पिछले 24 घंटों के भीतर यह 5वां भूकंप है। झटके इतने तेज थे कि कई शहरों में अफरा-तफरी मच गई। कम गहराई होने के कारण भू-वैज्ञानिकों ने ज्यादा नुकसान की आशंका जताई है। सुरक्षा एजेंसियां नुकसान का आंकड़ा जुटाने में लगी हैं। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  व्लादिमीर पुतिन: राष्ट्रपति भवन में शाही भोज, मेन्यू में कश्मीरी गुच्ची से लेकर बंगाली संदेश तक

सोमवार को आया था 7.5 तीव्रता का भूकंप

जापान के लिए यह हफ्ता मुश्किल भरा रहा है। इससे पहले सोमवार को 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। यह झटका आओमोरी प्रांत के पास लगा था। उस समय भी हल्की सुनामी देखी गई थी। उस घटना में 34 लोग घायल हुए थे और सड़कों में दरारें आ गई थीं। ताजा झटके के बाद तटीय इलाकों में रहने वालों को सावधान रहने को कहा गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News