PoK News: गुलाम-जम्मू कश्मीर में सोमवार को कुदरत का कहर टूटा। यहाँ 6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। झटके इतने तेज थे कि कई मकान देखते ही देखते मलबे में बदल गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलाजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किलोमीटर नीचे था।
गिलगित-बाल्टिस्तान में गिरे कच्चे मकान
क्षेत्रीय सूचना मंत्री गुलाम अब्बास ने हालात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में भूकंप का असर सबसे ज्यादा हुआ है। यहाँ मिट्टी के बने कई मकान पूरी तरह ढह गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिया है।
चट्टानें गिरने से हाईवे हुआ ठप
भूकंप के तेज झटकों के कारण पहाड़ों से भारी चट्टानें सड़कों पर आ गिरीं। इससे कई संपर्क मार्ग और एक प्रमुख राजमार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया है। यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है। सूचना मंत्री ने बताया कि सरकारी एजेंसियां रास्तों को खोलने में जुटी हैं। मलबे और चट्टानों को हटाने के लिए भारी मशीनरी मौके पर भेजी गई है।
