शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Earthquake: सुबह-सुबह कांपी धरती, भारत के पड़ोसी देश में दहशत, जानें रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Share

Bangladesh News: गुरुवार की सुबह पड़ोसी देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। राजधानी ढाका और आस-पास के जिलों में धरती हिलने से लोग डर गए। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6:14 बजे हुई। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

नरसिंगडी में था केंद्र

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने इस घटना की पुष्टि की है। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी क्षेत्र में बताया गया है। इसका केंद्र जमीन से 30 किलोमीटर नीचे था। गहराई कम होने की वजह से लोगों को झटके साफ महसूस हुए। हालांकि, तीव्रता कम होने के कारण इमारतों को नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  एशेज: जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया जलवा, 6 साल बाद लिए 5 विकेट, रचा इतिहास

तीन प्लेटों के जंक्शन पर खतरा

विशेषज्ञों के अनुसार, बांग्लादेश भौगोलिक रूप से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है। यह इंडियन, म्यांमार और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है। इस वजह से यहां बड़े भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। पिछले महीने भी यहां 5.7 तीव्रता के झटके लगे थे। उस दौरान हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था।

ढ़ाका पर मंडरा रहा बड़ा संकट

ढाका को दुनिया के सबसे जोखिम वाले शहरों में गिना जाता है। यहां की घनी आबादी और पुरानी इमारतें खतरे को और बढ़ा देती हैं। इतिहास पर नजर डालें तो 1869 से 1930 के बीच यहां पांच विनाशकारी झटके आ चुके हैं। उनकी तीव्रता 7.0 से ज्यादा थी। वैज्ञानिक लगातार इस क्षेत्र में बड़े भूकंप की चेतावनी देते रहे हैं। पृथ्वी के नीचे प्लेटों के टकराने से जमा हुई ऊर्जा ही इन झटकों का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें:  आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 50 लाख लोगों की बढ़ेगी सैलरी, सरकार का बड़ा ऐलान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News