शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

भूकंप: 7 की तीव्रता से कांपा अलास्का-कनाडा बॉर्डर, 20 झटकों ने लोगों को डराया; जानें अब कैसे है हालात

Share

Alaska-Canada News: अलास्का और कनाडा की सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। राहत की बात है कि इससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, मुख्य झटके के बाद करीब 20 ऑफ्टरशॉक आए। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

भूकंप का केंद्र और गहराई

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की है। इसका केंद्र अलास्का के जूनो शहर से 370 किलोमीटर दूर था। यह जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र याकुटाट से सिर्फ 91 किलोमीटर दूर था। याकुटाट में लगभग 662 लोग रहते हैं। ये झटके कनाडा के युकोन और व्हाइटहॉर्स इलाके में भी जोरदार तरीके से महसूस हुए।

यह भी पढ़ें:  मलेशिया न्यूज: तेरेंगानु राज्य ने जुमे की नमाज छोड़ने वालों के लिए बनाया सख्त कानून, जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान

सामान गिरने से लोगों में डर

कनाडा के भूकंप वैज्ञानिक एलिसन बर्ड ने स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युकोन का पहाड़ी इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। वहां घरों में रखी अलमारियां और दीवारों पर टंगी चीजें गिर गईं। व्हाइटहॉर्स पुलिस को भूकंप के बाद घबराए लोगों के कई फोन आए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

हर साल आते हैं बड़े भूकंप

नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह इलाका बेहद संवेदनशील है। यहां हर साल 7 से 7.9 तीव्रता के करीब 18 भूकंप आते हैं। साल में एक बार 8 या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप भी इस क्षेत्र को हिलाता है। भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक हैन्स जंक्शन समुदाय है। यह केंद्र से 130 किलोमीटर दूर है। यहां करीब 1018 लोग समुद्र किनारे रहते हैं।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान: जाफर एक्सप्रेस पर फिर आतंकी हमला, बलूच आर्मी ने ली जिम्मेदारी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News