24.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

करसोग में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से बंद हुई बगशाड सेरी सड़क, दूध सप्लाई हुई प्रभावित

Click to Open

Published on:

करसोग :शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां लगातार जारी बारिश की वजह से उप तहसील बगशाड के अंतर्गत भनौती के पास भूस्खलन होने से (landslide in Karsog) बगशाड- सेरी सड़क बंद हो गई.इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Click to Open

दूध की सप्लाई प्रभावित: भूस्खलन के चलतेसड़क के दोनों तरफ वाहन फंस गए है. भूस्खलन के कारण शलानी से शिमला जाने वाली बस भी सड़क पर खड़ी है. इसी तरह से दूध की सप्लाई पर लगी गाड़ियां भी आधे रास्ते में फंस गई ,जिस कारण सेरी, नाग ककनो सहित अन्य स्टेशनों में आए किसानों को दूध वापस घर ले जाना पड़ा.

2 अगस्त तक रहेगा मौसम खराब: मौसम विभाग ने जिला मंडी में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को नदी-नालों किनारे न जाने की अपील की गई है. इस बारे में सभी प्रधानों को भी सूचित किया गया है. चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जजिया ने बताया कि मलबा हटाकर सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open