Dharmshala News: धर्मशाला में रविवार दोपहर हुई तेज बारिश के बाद दिन में स्थानीय अस्पताल के बाहर अचानक से एक पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से मेडिकल स्टोर को नुकसान हुआ। पेड़ के साथ लगते ही मेडिकल स्टोर के बोर्ड व शीशे व काउंटर टूटने से नुकसान हुआ है, वहीं पेड़ गिरने से धर्मशाला मुख्य सडक़ पर बड़़ा हादसा होने से टला है। धर्मशाला एक पहाड़ी क्षेत्र होने से आए दिन ऐसे हादसे होते नजार आते हैं। रविवार को पेड़ गिरने से सडक़ में कुछ समय के लिए लंबा जाम लगा रहा।
इस मौके पर पहुंचे धर्मशाला एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने पेड़ गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया और बाकी बचे पेड़ों को गिराने की अनुमति दी, जिससे की अन्य कोई नुकसान न हो। वहीं, शहर में अन्य खतरे से आशंाकित पेड़ों को काटने की अनुमति दी। एसडीएम ने तुरंत करवाई करते हुए अग्निशमन व पीडब्ल्यूडी विभाग को जानकारी देकर पेड़ को हटाकर सडक़ को खाली किया। जिला कांगड़ा एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि पेड़ गिरने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। मेडिकल स्टॉर को शीशे इत्यादि टूटने से थोड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्लयूडी और अग्रिशमन विभाग को जानकारी दे कर पेड़ को हटा दिया है।