9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

शिमला में कांग्रेस नेता से पकड़ा गया लाखों का मादक पदार्थ, अदालत ने रिमांड पर भेजा

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की पुलिस ने कांग्रेस नेता (Congress Leader) को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। शिमला (Shimla) शहर के टुटीकंडी निवासी आरोपी दिवेश ठाकुर को बुधवार को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया।

यहां से उसे न्यायिक हिरासत में कैथू जेल (Kaithu Jail) भेज दिया गया है। शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने 27 फरवरी को आरोपी से 40.13 ग्राम चिट्टा (Chitta) पकड़ा था। सब इंस्पेक्टर संजीव और एएसआई मनोज कुमार ने शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर तारादेवी (Tara Devi) के पास यह कार्रवाई की थी। वाहन में तलाशी से इसके कब्जे से लाखों की कीमत का चिट्टा मिला था। पुलिस की ओर से चिट्टे के साथ गिरफ्तारी की बात सार्वजनिक की गई लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी से आरोपी का संबंध है इस बारे में जांच के बाद खुलासा हुआ।

आरोपी के फेसबुक पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो हैं। पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है। आरोपी करीब दस साल तक टुटीकंडी वार्ड का कांग्रेस अध्यक्ष रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे पद से हटा दिया गया था। उधर, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि बच्चे और युवा नशे की गर्त में फंस रहे हैं जो नशा बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी का पिछला रिकार्ड खंगाला जा रहा है। नशे की तस्करी में जो भी संलिप्त पाया जाएगा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर, कांग्रेस शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि दिवेश ठाकुर टूटीकंडी वार्ड का 10 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुका है।

Latest news
Related news