Solan News: जिले के अंतर्गत परवाणू के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 5 कालका – शिमला पर स्थित टिम्बर ट्रेल रिसोर्ट के पास सोमवार को एएनटीएफ शिमला की टीम ने पंजाब के तीन लोगों से 22.29 ग्राम हैरोइन व 1.56 ग्राम मेथामेपथेंन बरामद कर हिरासत में लिया है।
शिमला की ए एन टी एफ की टीम टी टी आर के पास नाके पर मौजूद थी, इस दौरान वाहनों की तलाशी लेते हुए उन्हें ये मादक पदार्थ बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों के साथ हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान मोहन लाल, मनिन्द्र सिंह निवासी खरड़, पंजाब तथा प्रदीप कुमार निवासी सेक्टर 56, चण्ड़ीगढ़ के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि इन तीनों अरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना परवाणु में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।