शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

नशा तस्करी: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस ने तीन राज्यों के 5 आरोपियों से 361 ग्राम चरस बरामद की

Share

Bilaspur News: घुमारवीं पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है। तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई इस कार्रवाई में कुल 361.06 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बलोह टोल प्लाजा पर पहली गिरफ्तारी

पुलिस टीम को पहली सफलता बलोह टोल प्लाजा के पास मिली। गश्त के दौरान एक युवक पर शक होने पर पुलिस ने उसे रोका। तलाशी में उससे 208.6 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान साहिल ठाकुर के रूप में हुई है। वह जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश का निवासी है।

यह भी पढ़ें:  ऑनलाइन ठगी: शातिरों ने बिजली विभाग के क्लर्क को ब्लैकमेल कर लूटे 11 लाख, पीड़ित ने की आत्महत्या

भगेड़ में दूसरा आरोपी धरा

दूसरा आरोपी भगेड़ फोरलेन फ्लाईओवर के पास पकड़ा गया। पुलिस को वह पैदल चलता हुआ संदिग्ध लगा। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। तलाशी में उसके पास से 73 ग्राम चरस मिली। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनीष मेहरा है। वह देहरादून, उत्तराखंड का रहने वाला है।

सनौर में तीन की गिरफ्तारी

तीसरी कार्रवाई सनौर में नाकाबंदी के दौरान हुई। पुलिस ने एक राजस्थान नंबर की कार को रोका। कार में बैठे तीनों युवकों की हरकतें शकी थीं। तलाशी में उनके पास से 80 ग्राम चरस बरामद हुई। सभी आरोपी झुंझुनू, राजस्थान के निवासी हैं। इनके नाम दिपांशु टिबरा, राहुल धुपीया और हेमंत बर्मा हैं।

यह भी पढ़ें:  Mandi Traffic Plan: सुक्खू सरकार की रैली कल, शहर में बदला रूट, भारी वाहनों की एंट्री बंद

डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रयासरत है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे नशे के नेटवर्क के अन्य स्रोतों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि इससे नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News