शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

नशा तस्करी: चम्बा पुलिस ने मां-बेटे के नशा नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 12 मोबाइल और 5 लाख नकद बरामद

Share

Himachal News: चम्बा पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सुल्तानपुर इलाके में पुलिस ने एक मां और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों पर युवाओं को हेरोइन बेचने का आरोप है। तलाशी में पुलिस को छह ग्राम हेरोइन और पांच लाख रुपये नकद मिले। बारह मोबाइल फोन और क्यूआर कोड भी बरामद हुए।

पुलिस ने बिंता महाजन और उसके बेटे आर्यन महाजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तलाशी में नशे की बिक्री के लिए इस्तेमाल होने वाली फॉइल और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिले। बारह मोबाइल फोन मिलना इस बात का संकेत है कि नशा बेचने का नेटवर्क काफी बड़ा था। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  शैक्षणिक यात्रा: कांगड़ा के 22 पीएमश्री स्कूलों के 44 मेधावी बच्चे चंडीगढ़-दिल्ली रवाना, जानें कब लौटेंगे वापस

स्थानीय लोगों में गुस्सा

पुलिस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने बताया कि इस घर में दिन-रात लड़कों का आना-जाना लगा रहता था। उनका आरोप है कि आरोपी महिला ने मोहल्ले के कई बच्चों का जीवन बर्बाद कर दिया। बच्चे घरों से पैसे और गहने चुराकर यहां से नशा खरीदते थे। लोगों ने साफ कहा कि वे अब आरोपियों को मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।

एएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले में पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इससे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस मोबाइल फोन के डाटा का विश्लेषण कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Police Suspension: हिमाचल पुलिस के 4 जवान चंडीगढ़ में शराब खरीदने के लिए सस्पेंड, जानें क्यों
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News