Uttar Pradesh News: वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को ड्रोन से हमला करके हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक पत्र के जरिए दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं और वो मामले की जांच कर रहीं।
मामले में हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि हमारे पास एक पत्र आया था। जब उसे खोलकर देखा गया, तो उसमें हमले की धमकी थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक भी की और हर जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं दूसरी ओर मामले में एसीपी पिंडरा अमित कुमार ने बताया कि हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर फूलपुर थाने में बुधवार आधी रात को अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस की टीमें इस मामले में जांच कर रही। साथ ही धमकी भेजने वाले की भी तलाश की जा रही।
ड्रोन के जरिए केमिकल बम से उड़ाने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र बिहार से आया है। उसमें लिखा है कि होली के दिन ड्रोन से एयरपोर्ट पर केमिकल बम गिराया जाएगा। जिससे पूरा एयरपोर्ट तबाह हो जाएगा।
होली को लेकर पहले ही अलर्ट हैं अधिकारी
आपको बता दें कि अगले हफ्ते होली का त्योहार है। जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से वाराणसी आ रहे। ऐसे में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारी भी लगातार बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे, ताकि त्योहार पर कोई अप्रिय घटना ना घटे।