9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

नेहा सिंह राठौर के पति को नौकरी से निकलने पर Drishti IAS का सफायीनामा

Neha Singh Rathore: कानपुर के मड़ौली कांड के बाद ‘यूपी में का बा’ पर गाना गाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गईं। इस गाने पर उन्हें यूपी पुलिस से नोटिस मिला।

इसी बीच दृस्टि आईएएस में अध्यापन का काम कर रहे नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह के इस्तीफे की खबर आयी। इस विषय पर सोशल मीडिया यूज़र्स दृस्टि आईएएस के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति पर सवाल उठाने लगे। अब दृस्टि आईएएस ने इस पर जवाब दिया।

दृस्टि आईएएस ने नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह के इस्तीफे पर दिया जवाब

न्यूज़ चैनल ‘द लल्लनटॉप’ के मुताबिक दृस्टि आईएएस को ओर से इस मसले पर जवाब दिया गया, ‘कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दृष्टि आईएएस में अपने कर्मचारी हिमांशु को यूपी सरकार के दबाव में नौकरी से निकाला है। इस तरह के दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इनके जरिए हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।’

इसके साथ नेहा के पति को अपने काम के पार्टी लापरवाह बातये जाते हुए कहा गया कि हिमांशु सिंह को हटाए जाने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि वो बिना मंजूरी के लगातार छुट्टियां ले रहे थे और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह थे। ये सिर्फ ये केवल एक संयोग ही था कि उन्हें हटाए जाने के फैसले के एक दिन बाद उनकी पत्नी नेहा सिंह राठौर को यूपी सरकार की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया।

Latest news
Related news