शनिवार, जनवरी 17, 2026
8.2 C
London

‘विदेशी ट्रेनों वाला सपना हुआ सच’: PM मोदी ने बंगाल से दी देश को पहली ‘वंदे भारत स्लीपर’ की सौगात

West Bengal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से देश की परिवहन व्यवस्था को एक नई ऊंचाई दी है। पीएम मोदी ने यहां भारत की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने 3250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। पीएम ने कहा कि भारतीय रेलवे अब तेजी से आधुनिक हो रही है। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के अंदर जाकर बच्चों और लोको पायलटों से भी बातचीत की।

17 घंटे का सफर अब 14 घंटे में

देश की यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी। यह ट्रेन पूर्वी भारत को उत्तर-पूर्वी राज्यों से जोड़ने के लिए एक अहम कड़ी साबित होगी।

अभी तक इस रूट पर यात्रा में करीब 17 घंटे लगते थे। इस नई स्लीपर ट्रेन से यह समय घटकर सिर्फ 14 घंटे रह जाएगा। अब यात्री रात में आराम से लेटकर अपना सफर पूरा कर सकेंगे। ट्रेन में 16 आधुनिक कोच लगाए गए हैं। इसमें एक बार में कुल 1128 यात्री सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  अब नहीं रुकेंगी गाड़ियां! टोल प्लाजा से हटेंगे बैरियर, नए साल में सड़कों पर आएगा ये चमत्कारी सिस्टम

रफ्तार और सुरक्षा की नई तकनीक

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तकनीक के मामले में बेमिसाल है। यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें खास ‘एयरोडायनामिक्स डिजाइन’ का इस्तेमाल हुआ है। इससे हवा का दबाव कम पड़ता है।

सुरक्षा के लिए इसके हर पहिये पर ट्रैक्शन मोटर लगी है। यह वही तकनीक है जो मेट्रो ट्रेनों में होती है। इससे ट्रेन जल्दी स्पीड पकड़ती है और इमरजेंसी में बिना पटरी छोड़े तुरंत रुक भी जाती है। यात्रियों को झटके न लगें, इसके लिए इसमें आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम भी लगाया गया है।

‘भारत की मेहनत, भारत का पसीना’

मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि पहले हम विदेशों की तस्वीरें देखकर सोचते थे कि ऐसी ट्रेनें भारत में कब होंगी। आज वह सपना सच हो रहा है।

पीएम ने कहा, “यह वंदे भारत ट्रेन ‘मेड इन इंडिया’ है। इसे बनाने में भारतीयों का पसीना लगा है। आज हम यूरोप और अमेरिका से ज्यादा रेल इंजन बना रहे हैं। हमारे मेट्रो कोच विदेशों में निर्यात हो रहे हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।”

यह भी पढ़ें:  साइबर ठगी: गर्भवती बनाने के झांसे में पुणे के ठेकेदार से ठगे गए 11 लाख रुपये

बंगाल को मिलीं 4 अमृत भारत ट्रेनें

वंदे भारत स्लीपर के अलावा पीएम मोदी ने चार ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुर को देश के अलग-अलग हिस्सों जैसे बेंगलुरु, मुंबई, तिरुचिरापल्ली और नगरकोइल से जोड़ेंगी।

पीएम ने 3250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी नींव रखी। इसमें बालुरघाट-हिली नई रेल लाइन और सिलीगुड़ी लोको शेड का आधुनिकीकरण शामिल है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन проектов से राज्य में रोजगार बढ़ेंगे।

शाम को असम दौरे पर जाएंगे पीएम

बंगाल दौरे के बाद प्रधानमंत्री शनिवार शाम को ही असम के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां 10 हजार कलाकार बोडो लोकनृत्य ‘बागुरुंबा’ पेश करेंगे। बता दें कि असम में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

Hot this week

BMC Election Result: ‘मिलो न तुम तो हम घबराएं…’, जीत के बाद बीजेपी ने विपक्ष को ऐसे चिढ़ाया!

Mumbai News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीएमसी चुनाव...

11 हजार मौतें और ट्रंप की ललकार, भारतीयों के लिए जारी हुआ ‘रेड अलर्ट’

Tehran News: मिडिल ईस्ट में बारूद का ढेर सुलग...

Related News

Popular Categories