Karnataka New DGP: कर्नाटक सरकार ने डॉ आलोक मोहन को राज्य का नया डीजीपी अपॉइंट किया गया है. डॉ मोहन प्रवीण सूद की जगह लेंगे. प्रवीण सूद को हाल ही में सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
वह 25 मई को अपना पद संभालेंगे. डॉ आलोक मोहन, जो होमगार्ड्स के डीजीपी और कमानडेंट जनरल थे, उन्हें डीजीपी के साथ-साथ कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन, बेंगलुरु के पद का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
कर्नाटक सरकार ने कहा है कि डॉ आलोक मोहन की नियुक्ति 22 मई से प्रभावी होगी. डॉ आलोक मोहन 1987 बैच (कर्नाटक काडर) के आईपीएस अधिकारी हैं.
अमरदीप सिंह औजला MGS नियुक्त
उधर, चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को इंडियन आर्मी का नया MGS नियुक्त किया गया है. एमजीएस का मतलब मास्टर जनरल सस्टेनेंस होता है.