आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि खुले मंच पर सूबे के मुखिया जय राम ठाकुर और अनुराग ठाकुर की लड़ाई जनता को रास ना आई। मीडिया प्रभारी ने अपने शायराना अंदाज में कहा की डबल इंजन की सरकार बनी अब ट्रबल इंजन की सरकार। उन्होंने कहा कि जनता के सामने हाई प्रोफाइल ड्रामा करके सूबे के मुख्यामंत्री जय राम ठाकुर व केंद्र के वित्त सचिव अनुराग ठाकुर आपस में लड़ने का ड्रामा करके जनता के साथ धोखा कर रहे है।
आम आदमी पार्टी मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने आज एक बयान जारी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि हिमाचल सरकार चूहे बिल्ली का खेल खेलना बंद करे व 500 करोड़ के सेंट्रल यूनिवर्स्टी के प्रोजेक्ट पर भी जय राम सरकार ड्रामा बंद करे और सही दिशा में कार्य करे। पिछले कई सालों से अब तक सरकार यूनिवर्स्टी के लिए जमीन का निर्णय ना लेकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी करना बंद करे। उन्होंने कहा कि हजारों विद्यार्थियो के भविष्य की चिंता को छोड़ कर सूबे के मुखिया लड़ाई का ड्रामा बंद हो।
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने हिमाचल सरकार को सेंट्रल यूनिवर्स्टी पर जल्द निर्णय लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। पंडित ने कहा की पहले ही हिमाचल सरकार कोरोना विश्वमाहमारी के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, स्कूलों की फीस बिजली पानी व् सीमेंट की वृद्धि व् दवाइओ के ऊपर कोई भी निर्णय लेने में हिमाचल की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
पंडित ने फोरलेन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार जमीन अधिग्रहण का मुआबजा ना देकर क्यों लोगो को लारे लप्पे लगाकर बेवकूफ बना रही है। मीडिया प्रभारी ने सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि लोगो को फोरलेन की सुविधा मिलने की बजाए धूल खाने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जन हित से जुड़े हर मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी। पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के लोगो को यह भी बताना चाहती है कि आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते आज सरकारी डिपो में दालों के रेट कम करने की घोषणा की है। पंडित ने सूबे के मुखिया जय राम ठाकुर पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सूबे के मुख्यामंत्री व अनुराग ठाकुर आपसी मत भेद भूलकर प्रदेश हित में कार्य करे। 2022 के विधान सभा चुनावो में आम आदमी पार्टी जोरदार तरीके से सत्ता में आएगी और भाजपा व कांग्रेस को दिन में तारे दिखाकर विपक्ष में बिठाएगी।