
हिमाचल में कानून व्यवस्था के हालात कैसे है यह जानने के लिए आपको यह खबर ही काफी है। जहां एक प्रधान ने मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में शिकायत करने पर फरमान जारी कर दिया कि मुख्यमंत्री को शिकायत ना करे, बल्कि पहले प्रधान को पूछे। जबकि कानून कोई भी आदमी कोई भी आदमी कहीं भी शिकायत करने के लिए योग्य है। कानून व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या हिमाचल में ऐसे चलेगी प्रधानों की तानाशाही।
इस बारे जब हमारी टीम ने ग्राम पंचायत भटेड के प्रधान प्रकाश चंद से बात की तो उन्होंने माना कि यह नोटिस उन्होंने ही दिया है। इतना ही नही ग्राम पंचायत प्रधान ने नोटिस में यहां तक धमकी दे डाली है कि अगर शिकायत गलत पाई गई तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय लड़के ने पंचायत सचिव के खिलाफ मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में शिकायत की थी कि सचिव अपने कार्यालय से गायब रहते है और इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने सचिव से जबाब भी तलब किया है।
लेकिन ग्राम पंचायत प्रधान शिकायत करने के अधिकार को दरकिनार करते हुए लड़के के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जोकि हमीरपुर में प्रशासन और शासन व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करता है।