मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Donald Trump: एपस्टीन लिस्ट पर ट्रंप का बड़ा खुलासा! बिल क्लिंटन के लिए कही ऐसी बात, मच गया हड़कंप

Share

America News: एपस्टीन फाइल्स ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह लिस्ट केवल ध्यान भटकाने के लिए जारी की जा रही है. ट्रंप के मुताबिक, कई लोग जेफरी एपस्टीन के काले सच से पूरी तरह अनजान थे. अब फाइल सामने आने से कई बेगुनाह लोगों की छवि खराब हो सकती है.

रिपब्लिकन की सफलता से ध्यान हटाने की चाल

अमेरिका के न्यायिक विभाग ने शुक्रवार से एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करना शुरू किया है. इस पर Donald Trump ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी की सफलता को छिपाने के लिए यह हंगामा किया जा रहा है. ट्रंप ने साफ कहा कि यह अमेरिका की तरक्की से लोगों का ध्यान हटाने की एक सोची-समझी साजिश है.

यह भी पढ़ें:  वंदे मातरम: 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में खास चर्चा, भाजपा ने बताया 'आजादी की आवाज'

बिल क्लिंटन का किया बचाव

एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीरें भी मिली हैं. इस पर Donald Trump ने क्लिंटन का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मेरे क्लिंटन से हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. ट्रंप ने माना कि उस लिस्ट में उनकी खुद की तस्वीरें भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि उस दौर में सभी लोग एपस्टीन के दोस्त थे. क्लिंटन समझदार हैं और वे इस स्थिति को संभाल लेंगे.

अनजाने में मिले थे कई लोग

Donald Trump ने चिंता जताई है कि इस खुलासे से कई निर्दोष लोग फंस सकते हैं. उनके अनुसार, कई लोग अनजाने में जेफरी एपस्टीन से मिले थे. उन्हें एपस्टीन के घिनौने कामों की जरा भी भनक नहीं थी. ऐसे लोगों का एपस्टीन के अपराधों से कोई लेना-देना नहीं था. तस्वीरें जारी होने से ऐसे लोग काफी नाराज हैं.

यह भी पढ़ें:  H1-B वीजा: ट्रंप के नए आदेश से अमेरिकी टेक कंपनियों में हड़कंप, मेटा-माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया अलर्ट

रहस्य बनी हुई है एपस्टीन की मौत

जेफरी एपस्टीन अमेरिका के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों में गिने जाते थे. उन पर यौन तस्करी के बेहद गंभीर आरोप लगे थे. साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में एपस्टीन की मौत हो गई थी. उस वक्त इसे आत्महत्या बताया गया था. हालांकि, एपस्टीन फाइल्स और उनके राज आज भी दुनिया के लिए एक पहेली बने हुए हैं.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News