शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Donald Trump: एप्सटीन फाइल्स में बड़ा खुलासा, हॉट टब में दिखे बिल क्लिंटन, लेकिन लिस्ट से नाम गायब

Share

US News: अमेरिका में जेफ्री एप्सटीन केस की फाइल्स आखिरकार सार्वजनिक होना शुरू हो गई हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान इन दस्तावेजों को खोलने का वादा किया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को जांच रिकॉर्ड की पहली खेप जारी कर दी। इन फाइल्स ने हॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत में हलचल मचा दी है। हालांकि, दस्तावेजों में कई जगहों पर काली स्याही का इस्तेमाल किया गया है। इससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

क्लिंटन और जैक्सन की तस्वीरें वायरल

इन फाइल्स में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक तस्वीर में हॉट टब में लेटे हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य फोटो में वे एप्सटीन की सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल जैसी महिला के साथ तैरते दिख रहे हैं। मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन भी एप्सटीन के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि फोटो होना अपराध का सबूत नहीं है।

यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान भूकंप: जलालाबाद में 800 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत समेत कई देशों ने भेजी मदद

सैकड़ों नाम छिपाए गए

जारी दस्तावेजों में पारदर्शिता की कमी भी दिखी है। फाइल में 254 मसाज करने वाली महिलाओं की लिस्ट के सात पन्ने मिले हैं। इन सभी नामों को काला (Redact) कर दिया गया है। न्याय विभाग का कहना है कि पीड़ितों की पहचान छिपाना जरूरी है। आलोचक इसे एप्सटीन नेटवर्क को बचाने की साजिश बता रहे हैं। उनका मानना है कि असली राज इन्हीं नामों में छिपे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल

दस्तावेजों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी फ्लाइट लॉग्स और कॉन्टैक्ट बुक में मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और एप्सटीन 1990 के दशक में एक-दूसरे को जानते थे। बाद में उनके रिश्ते खत्म हो गए थे। ट्रंप पर इस मामले में कोई भी आरोप नहीं है। उन्होंने पारदर्शिता की मांग की थी, लेकिन अब विपक्ष इसे महज एक दिखावा बता रहा है।

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश: 13 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ आएगा बड़ा फैसला, ढाका में लॉकडाउन की तैयारी; सुरक्षा के इंतजाम किए कड़े

राजनीतिक घमासान और आगे की जांच

डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस आंशिक रिलीज को ‘कवर-अप’ करार दिया है। उनका आरोप है कि यह प्रक्रिया डोनाल्ड ट्रंप को बचाने के लिए अपनाई गई है। वहीं, रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। अमेरिकी उप न्याय मंत्री ने बताया कि आने वाले हफ्तों में लाखों और दस्तावेज जारी होंगे। एप्सटीन की 2019 में जेल में मौत हो गई थी, जिसे आत्महत्या बताया गया था।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News