शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

डोनाल्ड ट्रंप: पीएम मोदी को बताया अपना खास दोस्त, भारत-अमेरिका रिश्ते को कहा बहुत खास

Share

World News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताया है। ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को बहुत खास करार दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में चिंता की कोई बात नहीं है।

हालांकि, ट्रंप ने पीएम मोदी की कुछ मौजूदा नीतियों पर असहमति भी जताई। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह हमेशा पीएम मोदी के दोस्त रहेंगे।

उन्होंने पीएम मोदी को एक महान प्रधानमंत्री बताया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें फिलहाल पीएम मोदी की कुछ नीतियां पसंद नहीं हैं। परंतु उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हैं।

यह भी पढ़ें:  शादी के 10 साल बाद पकड़ा गया पति का बड़ा झूठ, अदालत ने सुनाया तलाक का फैसला; जानें क्यों

ट्रंप ने दी अपने पिछले बयान की सफाई

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए पिछले बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने पहले कहा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। इस पर उन्होंने अब कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता।

उन्होंने कहा कि वह भारत द्वारा रूस से अधिक तेल खरीदने से निराश हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत के सामने यह बात स्पष्ट कर दी है। अमेरिका ने भारत पर 50% का बड़ा टैरिफ लगाया है।

भारत ने जताई अपनी प्रतिक्रिया

ट्रंप के बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी। रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:  एक्ज़िट बैन: चीन ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारी को रोका, जानें क्या लगाए है आरोप

जायसवाल ने कहा कि यह साझेदारी कई चुनौतियों से गुजरी है और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश ठोस मुद्दों पर केंद्रित हैं। भारत को उम्मीद है कि यह रिश्ता आपसी सम्मान पर आगे बढ़ेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी पुष्टि की कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत जारी है। भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर यह नई जानकारी सामने आई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News