शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

डोनाल्ड ट्रंप: एपस्टीन केस में 3 लाख दस्तावेज जारी, बिल क्लिंटन की तस्वीरों ने मचाया हड़कंप

Share

America News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफ्री एपस्टीन जांच से जुड़े तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं। इन दस्तावेजों में सामने आई तस्वीरों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन बाथ टब और पूल में लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले इन फाइलों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन अब यह सार्वजनिक हो गई हैं।

क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें

जारी किए गए दस्तावेजों में हॉलीवुड और राजनीति की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इनमें बिल क्लिंटन के अलावा हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर और पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की तस्वीरें हैं। ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू भी इन दस्तावेजों का हिस्सा हैं। सबसे पहले तस्वीरें चार सेट में जारी हुईं और बाद में एक और सेट आया।

यह भी पढ़ें:  डोनाल्ड ट्रंप: पेंटागन का नाम बदलकर किया 'वॉर डिपार्टमेंट', अमेरिकी सैन्य शक्ति को बताया कारण

हजारों फाइलों का जखीरा

इस खुलासे में कुल 3500 से अधिक फाइलें मिली हैं। इनमें 2.5 जीबी से ज्यादा डेटा और तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि, तस्वीरों की लोकेशन अभी साफ नहीं हो पाई है। दस्तावेजों में 254 मालिश करने वाली महिलाओं की एक लिस्ट भी मिली है। इन संभावित पीड़ितों की सुरक्षा के लिए उनके नाम ब्लैक आउट (छिपाए) किए गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया था कानून

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के रिकॉर्ड्स को बाहर आने से रोकने के लिए महीनों तक संघर्ष किया। बाद में दबाव के चलते डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने एक कानून पर हस्ताक्षर किए। इस कानून ने दस्तावेजों को पब्लिश करना अनिवार्य बना दिया। शुक्रवार को इन दस्तावेजों को जारी करने की डेडलाइन थी। एपस्टीन की साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: यमन में फांसी की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक, जनवरी 2026 तक कार्यवाही स्थगित

सियासी घमासान शुरू

डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने बताया कि आने वाले हफ्तों में लाखों और दस्तावेज जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने इस आंशिक रिलीज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह डोनाल्ड ट्रंप को उनके अतीत से बचाने का एक तरीका है। शूमर ने इसे केवल एक ‘कवर-अप’ करार दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News