शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

महर्षि पतंजलि के नाम पर कर रहे हैं धंधा, बाबा रामदेव पर बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान

Share

Uttar Pradesh News: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित बयान दिया है। बलरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बृजभूषण को बाबा रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है।

क्या कहा बृजभूषण ने?

बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम में कहा, “रामदेव जिसके नाम पर कमा खा रहा है, महर्षि पतंजलि का इतिहास भी गोंडा से है।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ यूजर्स ने बाबा रामदेव का समर्थन किया तो कुछ ने बृजभूषण के बयान को सही ठहराया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा: सदन में कोरम संकट और पंचायत चुनाव पर जंग ने ठप कराई कार्यवाही

पहले भी हो चुका है विवाद

यह पहली बार नहीं है जब बृजभूषण ने बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। 2022 में भी उन्होंने आरोप लगाया था कि बाबा रामदेव महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। उस समय बाबा रामदेव ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा था।

अटल जी के कार्यक्रम में दिया बयान

यह विवादित बयान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अटल जी की पौत्री अंजली मिश्रा ने किया था। बृजभूषण ने अटल जी को याद करते हुए उन्हें “महामानव” बताया।

यह भी पढ़ें:  कुल्लू: ब्यास नदी के प्रचंड वेग के बीच हनुमान मंदिर में अडिग रहे पुजारी, देखें वायरल वीडियो

क्यों फिसली जुबान?

बताया जा रहा है कि बृजभूषण ने गोंडा-बलरामपुर क्षेत्र से जुड़े ऋषियों का जिक्र करते हुए अचानक बाबा रामदेव पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि पतंजलि ऋषि का इस क्षेत्र से संबंध है और बाबा रामदेव उनके नाम पर व्यापार कर रहे हैं।

इस बयान के बाद एक बार फिर बृजभूषण शरण सिंह और बाबा रामदेव के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। अब देखना यह है कि इस बार बाबा रामदेव की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News