11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

डीजे की तेज धून बनी दूल्हे की मौत की वजह वरमाला के बाद स्टेज पर ही गिर पड़ा

Bihar News: सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ डीजे का तेज साउंड दूल्हे की मौत की वजह बन गई। उसे बेचैनी होने लगी तथा फिर वह बेहोश हो गया था।

जब तक दुल्हे को चिकित्सालय ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दूल्हे एवं दुल्हन के परिवार में मातम छाया है। बताया गया कि यहां पर डीजे पर प्रतिबंध है। फिर भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था।

मिल रही खबर के अनुसार, बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली लड़की की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व। गुदर राय से होने थी। घर पर बारात आ गई थी। बारात के स्वागत के पश्चात् स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे। सामने घाराती एवं बाराती बैठे हुए थे तथा तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे।

वही स्टेज पर आई दुल्हन ने दूल्हे की आरती उतारी। फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। तत्पश्चात, फोटो सेशन आरम्भ हुआ। बहुत देर तक फोटो सेशन चलता रहा। इस के चलते तेज साउंड में डीजे भी बजता रहा था। वही अचानक हुए इस घटना ने सबको हैरान कर दिया तथा जहाँ कुछ समय पहले ख़ुशी का माहौल था वहा मातम छा गया।

Latest news
Related news