33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

मंडी में सड़कों पर उतरे आपदा पीड़ित, कहा, घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दे सरकार

- विज्ञापन -

Mandi News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस साल भारी बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदेश में इस बार जो तबाही हुई है उसके जख्म शायद ही कभी भर पाएं। राज्य के लोगों के घर, ज़मीने, दुकाने सब तबाह हो गए हैं।

पल भर में हिमाचल वासियों की खुशियां तबाह हो गई। ऐसे में अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। मंडी जिला मुख्यालय और इसके आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ों प्रभावित मंडी में पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले एकजुट हुए और घर के बदले घर, जमीन के बदले जमीन और दुकान के बदले दुकान की मांग उठाई है।

- विज्ञापन -

प्रभावितों ने सुनाई आपबीती

लोगों ने एडीसी मंडी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा है। अपनी मांग को लेकर आए सैंकड़ों प्रभावितों ने इस दौरान अपनी आपबीती भी बताई। कोटली से आई प्रभावित सुमित्रा देवी ने बताया कि उनके पति चाय की दुकान चलाते हैं और पाई-पाई जोड़कर घर बनाया था आज घर पूरी तरह से टूट गया है और दूसरा घर बनाने के लिए जमीन भी नहीं बची है। तंबू लगाकर और गौशाला में जैसे-तैसे दिन काट रहे हैं। सरकार घर के बदले घर मुहैया करवाए, हमें जमीन नहीं चाहिए। वहीं, जागर गांव से आए प्रभावित राम प्रकाश ने बताया कि उसका कच्चा मकान था जो अब पूरी तरह से टूट गया है। मुश्किल से यह घर बनाया था लेकिन अब बेघर हो गया हूं। सरकार कच्चा मकान ही बनाकर दे दे।

पीएम मोदी को लिखा जाएगा पत्र

वहीं पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक राजेश कपूर ने बताया कि प्रभावित अपने नुकसान के बदले सरकार से पैसों की मांग नहीं कर रहे बल्कि जो नुकसान हुआ है उसकी उसी प्रकार से भरपाई करने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर पीएम मोदी को भी पत्र लिखेंगे और प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे।

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार