28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

आपदा पीड़ितों ने कूट विद्युत परियोजना से हुए नुकसान की दी जानकारी, प्रतिभा सिंह बोली, भरपाई करने के दिए जाएंगे आदेश

- विज्ञापन -

Shimla News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह के रामपुर प्रवास के दौरान शनिवार को इस क्षेत्र के दुर्गम 15/20 की कूट पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल इस पंचायत के सुरु गांव में हुई आपदा को लेकर उनसे रामपुर दरबार में मिलकर उन्हें सुरु गांव में आई आपदा के बारे जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में कूट उपप्रधान नीतीश भंडारी, पूर्व प्रधान विजय सिंह एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद ने प्रभावितों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस मामले पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि आप लोगों ने जो अपनी समस्या मेरे समक्ष रखी है अब हमारा कर्तव्य बनता है कि कूट में बने विद्युत परियोजना के द्वारा जो नुकसान हुआ है, उस बारे में बात कर, उसकी भरपाई करने के लिए कहा जाएगा।

- विज्ञापन -

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए चाहे सडक़ बनाने की बात है और अन्य स्कूलों को खोलने की बात है समय समय पर कांग्रेस की सरकार करती रही। उन्होंने कहा कि पांच साल में जब भाजपा की सरकार थी, उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम या योजनायें इस क्षेत्र में नहीं लाई। हमने इंतजार किया दोबारा प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार आने पर हम इन कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। सांसद ने कहा कि पूरे हिमाचल में यह तबाही आई है, जिसका सामना हम सबको एकजुट होकर करना है और हमारे क्षेत्रों में भी कई ऐसे गांव है जहां बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है, उसमें हम स्वयं भी दौरा कर रहे हैं और हम सब मिलकर इसकी भरपाई करने में पूरा सहयोग देंगे।

2018 से पानी के रिसाव से गांव को खतरा हुआ था शुरू

कूट परियोजना की सुरंग से वर्ष 2018 से पानी के रिसाव के होने के चलते सुरु गांव को खतरा पैदा होना शुरू हो गया था। इसके बाद पिछली बार भी गांव को कुछ नुकसान पहुंचना शुरू हो गया था, जिस बारे पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने सरकार और स्थानीय तथा जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं कई बार रखी, परंतु ना जाने किन कारणों के चलते सबने इस समस्या की ओर आंखे मुदे रखी।

- विज्ञापन -

जिसके परिणामस्वरूप इस बार बरसात में गाव का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया। खबर छपने के बाद दूसरे दिन स्थानीय प्रशासन ने तहसीलदार को मौके पर भेजा और शुक्रवार को स्वयं डीसी शिमला ने सुरु गांव का दौरा किया। अभी तक कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। अब लोगों की नजरें 11 सितंबर को प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह के नेगी की रामपुर में प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ होने बैठक पर टिकी है।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार